हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी नदी में गिर गई। कार में सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से डॉक्टरों ने घायल दंपति को हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया।
नैनीताल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भीमताल से सुंदरखाल की ओर वैगनआर कार संख्या यूके 04 एएच 6267 से अपनी पत्नी गीतिका कार्की के साथ जा रहे हल्द्वानी भोलानाथ गार्डन निवासी आशीष कार्की उम्र 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मदन सिंह कार्की की कार पदमपुरी के पास अनियंत्रित होकर रोड से करीब 200 मीटर नीचे नदी में गिर गई।
बताया जा रहा है कि वाहन दुर्घटना की सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी धारी उपनिरीक्षक विजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से गंभीर रूप से घायल दंपति को उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से डॉक्टर ने दंपति को उपचार के लिए हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया।