हल्द्वानी। ऊँचापुल स्थित रामलीला मैदान में आयोजित जन समाधान दिवस के अवसर पर आज वार्ड संख्या 37 की निवर्तमान पार्षद विद्या देवी ने अपने वार्ड की कई महत्वपूर्ण समस्याओं को जिलाधिकारी वंदना सिंह के समक्ष रखा। बता दें कि जन समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी द्वारा किया गया था, जिसमें स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। पार्षद विद्या देवी ने अपने वार्ड की प्रमुख समस्याओं, जैसे सड़कों के पुनर्निर्माण, पेयजल संकट और बरसाती नालों की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को जिलाधिकारी के सामने प्रस्तुत किया। उन्होंने मल्ला चौफला, मित्र पुरम, हल्दीखाल और अन्य आंतरिक मार्गों की जर्जर सड़कों के नवनिर्माण और मरम्मत की मांग की, जिससे आम जनता को यातायात संबंधी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
इसके अलावा, उन्होंने वार्ड 37 के बरसाती नालों की सुरक्षा दीवारों के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि बरसात के मौसम में किसी प्रकार की दुर्घटना या क्षति न हो। उन्होंने ग्रीन बैली एन्क्लेव कॉलोनी, उत्तरांचल कॉलोनी और हरिपुर गांगू जैसे क्षेत्रों में पेयजल संकट की समस्या को भी उठाया और इन क्षेत्रों में पेयजल लाइन बिछाने की मांग की, ताकि वहां रहने वाले लोग इस बुनियादी सुविधा से वंचित न रहें। जिलाधिकारी ने पार्षद विद्या देवी की बातों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन समस्याओं का समाधान शीघ्र करें और आवश्यक निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाए। जन समाधान दिवस में स्थानीय लोगों की भागीदारी और प्रशासन के त्वरित कार्रवाई के आश्वासन से लोगों में उम्मीद जगी है कि जल्द ही इन समस्याओं का हल निकलेगा।