हल्द्वानी। वार्ड नम्बर 37 में स्थित निजी भूमि पर प्राधिकरण और उप जिलाधिकारी द्वारा की जा रही कथित अनावश्यक कार्रवाई के विरोध में बुधवार को क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि और युवा भाजपा नेता हृदयेश कुमार के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों ने उप जिलाधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर कार्रवाई को तत्काल रोके जाने की मांग की। हृदयेश कुमार ने प्रशासन को अवगत कराया कि जिस भूमि पर कार्यवाही की जा रही है, वह निजी कब्जे कास्त की भूमि है और इस पर प्राधिकरण की दखलंदाजी जनभावनाओं के खिलाफ है।

उन्होंने मांग की कि बिना उचित कारण के की जा रही इस कार्रवाई को रोका जाए और भूमि के स्वामित्व की वैधता को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जाए। विरोध दर्ज कराए जाने के बाद संबंधित अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित निष्कर्ष पर पहुंचा जाएगा और समस्या का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा। इस अवसर पर देवी दयाल उपाध्याय, महेश जोशी, महेशानंद, मुन्नी बिष्ट, ललित पवार, शिव गणेश, कृष्ण कुमार शहंशाह सहित तीनों वार्डों के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से मांग की कि क्षेत्र के लोगों के हितों की रक्षा करते हुए कार्रवाई को यथाशीघ्र रोका जाए।