हल्द्वानी। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में एक बार फिर पार्षद व उसके भतीजों की क्षेत्र में रह रहे लोगो के साथ मारपीट करने का मामला एक बार फिर सामने आया है। बताया जा रहा है कि वार्ड नं० 14 पार्षद महेश चंद्र, ने अपने भतीजों के साथ मिलकर वार्ड में रह रहे एक व्यक्ति व उसके भाई के साथ गालीगलौज व मारपीट की। तो वही पार्षद के भतीजे ने भी दूसरे पक्ष पर शराब के नशे में घर मे घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामले पुलिस ने दोनों पक्षो के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार गोलचा कंपाउंड वार्ड नं० 14 निवासी सचिन वर्मा पुत्र शरद कुमार वर्मा ने बनभूलपुरा पुलिस को तहरीर सौपते कहा कि वह 18 दिसंबर को रात 10 बजे अपने घर जा रहा था, तो वार्ड पार्षद महेश चंद्र उसके भतीजों पंकज कोहली और चेतन कोहली द्वारा उसके साथ गाली गलौज की गई। जिसके बाद पीड़ित ने अपने बड़े भाई बुलाया, और गाली गलौज व मारपीट करने से रोका तो पार्षद व उसके भतीजों ने पीड़ित को जान से मारने व जेल भिजवाने की धमकी दी। मारपीट में पीड़ित व पीड़ित के भाई के काफी गंभीर चोटें आई हैं जिसका मेडिकल सोबान सिंह जीना बेस अस्पताल हल्द्वानी में कराया गया। पीड़ित ने पार्षद व उसके भतीजे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
तो वही पार्षद के भतीजे प्रभाकर कोहली पुत्र हीरा सिंह कोहली निवासी गोलचा कंपाउंड वार्ड नंबर 14 ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि मोहल्ले के रहने वाले शालू वर्मा सुवीर पुत्रगण पप्पू वर्मा व पंकज पुत्र ताराचंद शराब के नशे में हमारे घर में घुस आए और गालीगलौज व मारपीट करने लगे। और धमकी देने लगे। इधर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि तहरीरों के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच की जा रही है।






