हल्द्वानी। हल्द्वानी नगर निगम के वार्ड संख्या 23 से पार्षद पद के प्रत्याशी मोहम्मद अनस ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ वार्ड में जनसंपर्क रैली निकाली। रैली के दौरान उन्होंने अपने चुनाव चिन्ह ‘ईंट’ पर 23 जनवरी को होने वाले मतदान में वोट करने की अपील की। मोहम्मद अनस ने वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जनता से मुलाकात की और अपने विकास के एजेंडे को प्रस्तुत किया।
उन्होंने वादा किया कि जीतने पर वह क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के साथ ही जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे। मोहम्मद अनस ने जनता को भरोसा दिलाया कि उनका प्रतिनिधित्व पारदर्शी और विकासपरक होगा। रैली में बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने भाग लिया और क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से जनसंपर्क किया। पूरे अभियान के दौरान चुनाव आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया गया।