हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य में इस वर्ष यानी वर्ष 2023 में नगर निकाय चुनाव होने जा रहे हैं, जिसकी तैयारियों के लिए सरकारी मशीनरी सहित तमाम प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्डो के सभी प्रत्याशी भी अपने आने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम वार्ड नं० 22 से पार्षद पद की दावेदारी कर रहे हाजी मतीन मलिक ने हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि वह अपने वार्ड/क्षेत्र की समस्या के लिए हमेशा मुखकर रहेंगे। उनका कहना है वह एक राजनैतिक परिवार से आते हैं, तथा उनके दादा चौधरी रहीम पूर्व में नगर पालिका में मेंबर रहे हैं।
मतीन मलिक ने अपने वार्ड/क्षेत्र की समस्या को बताते हुए कहा कि उनके वार्ड/क्षेत्र में पेयजल और सीवर की काफी समस्या है, जिसको सुचारू कराने के लिए वह अपनी पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जनता की दुआओं से वह नगर निगम पार्षद बनते है, तो वह वार्ड/क्षेत्र की मुख्य समस्या को प्रमुखता से कराने का कार्य करेंगे, तथा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को भी वार्ड/क्षेत्र की जनता तक पहुँचने का कार्य करूंगा। मतीन मलिक ने बढ़ते नशे को लेकर कहा की वह बढ़ते नशे के प्रकोप को रोकने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।