हल्द्वानी। नगर निगम चुनाव में मेयर सीट के सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होने के बाद कांग्रेस पार्टी में टिकट को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में आज कांग्रेस के निकाय चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं और दावेदारों के साथ बैठक कर मंथन किया। बैठक के दौरान मेयर पद के दावेदारों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ जमकर शक्ति प्रदर्शन किया, जिससे माहौल में खासा उत्साह नजर आया। बैठक में विधायक सुमित हृदयेश ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी, सभी कार्यकर्ता और वे स्वयं पूरी ताकत के साथ उसे मेयर चुनाव जिताने में जुटेंगे। उनका कहना था कि हल्द्वानी नगर निगम में कांग्रेस का परचम लहराना सभी का साझा लक्ष्य है।
दावेदारों में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री और राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी ने भी अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश किया। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद अब समय आ गया है जब उन्हें पार्टी के समर्थन से जनता की सेवा का मौका मिलेगा। जोशी ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त होने की बात कही। चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह कुंजवाल ने बैठक में साफ किया कि पार्टी सभी कार्यकर्ताओं की राय और निष्ठा को ध्यान में रखते हुए टिकट का वितरण करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संगठन के फैसले का सम्मान करें और पार्टी को जीत दिलाने के लिए एकजुट होकर काम करें।