- दीपा दरम्वाल की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, क्षेत्रीय समस्याओं और विकास कार्यों पर हुई गहन चर्चा
हल्द्वानी। जिला पंचायत नैनीताल की आंतरिक बोर्ड बैठक बुधवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में अध्यक्ष दीपा देवी दरम्वाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कुल 10 प्रस्तावों पर विचार रखा गया और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इस दौरान विभिन्न सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं विद्युत, पेयजल, सिंचाई, कूड़ा निस्तारण, आवारा पशुओं से नुकसान, सड़कों की बदहाली, पशुपालन और शिक्षा विभाग से जुड़ी दिक्कतों को विस्तार से रखा। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी फरवरी 2026 में हाट बाजारों के नए टेंडर जारी किए जाएंगे। तब तक विगत वर्षों के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा काठगोदाम के पुराने डांग बंगला भवन को आधुनिक बहुउद्देश्यीय भवन/कार्यालय के रूप में विकसित करने और भीमताल गेस्ट हाउस का सौन्दर्यीकरण करने के साथ ही वहां की दुकानों की मरम्मत कर उन्हें किराये पर देने का प्रस्ताव पास किया गया, जिससे जिला पंचायत की वित्तीय स्थिति मजबूत हो सकेगी।
बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत कम्पैक्टरों के संचालन-रखरखाव, कार्यालय परिसर की खाली भूमि पर पार्किंग निर्माण, सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारियों की सेवाएं लेने, 15वें वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान राशि के उपयोग और अध्यक्ष के लिए नई इनोवा वाहन क्रय करने जैसे प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। बैठक में कई सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को विस्तार से रखा।गौलापार-चोरगलिया की लीला बिष्ट ने नहरों की मरम्मत व सड़क गड्ढामुक्त करने की मांग रखी, तरुण शर्मा ने पर्वतीय क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण की समस्या उठाई, जबकि सीता देवी ने मंदिरों के सौंदर्यीकरण और पेयजल व्यवस्था का मुद्दा रखा। डीकर सिंह मेवाड़ी ने कैंची धाम पार्किंग शुल्क को जिला पंचायत द्वारा वसूलने की मांग की, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति दी और अध्यक्ष ने कार्रवाई के निर्देश दिये। सदस्यों ने यह भी शिकायत की कि जिला स्तर पर होने वाली जनसुनवाई में जनप्रतिनिधियों को सूचना नहीं दी जाती। इस पर अपर मुख्य अधिकारी महेश कुमार ने शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया।






