हल्द्वानी। उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्षाबंधन के दिन हल्द्वानी के अंबेडकर पार्क में मौन उपवास रखा। इस उपवास का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक सुमित हृदयेश ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और फिर मौन उपवास पर बैठे। उपवास के बाद मीडिया से बातचीत में यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिला अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
आर्य ने रुद्रपुर में नर्स की हत्या और देहरादून के आईएसबीटी परिसर में किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ये घटनाएँ न केवल प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं बल्कि मानवता को शर्मसार करती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में कानून का राज पूरी तरह समाप्त हो चुका है, और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि एक के बाद एक महिला अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं। हरिद्वार के बहादराबाद में नाबालिग बच्ची के साथ हुए गैंगरेप और हत्या, देहरादून में नाबालिग से दुराचार, और पटेल नगर में मां और बच्ची के क्षत-विक्षत शव मिलने जैसी घटनाओं ने प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है।
आर्य ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपराधियों के सामने बेबस नजर आ रहा है और सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम रही है। इस मौन उपवास के माध्यम से कांग्रेस ने राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की। कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि वे महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे और आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएंगे।