हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दल जोर शोर से प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए पार्टियां नफा नुकसान भी बता रहीं हैं। बात करें अगर उत्तराखंड की लोकसभा सीटों की, तो भाजपा सभी सीटों पर दोबारा कब्जा जमाने की जुगत में लगी हुई है। पीएम मोदी रुद्रपुर में जनसभा कर चुके हैं। अब राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ के अलावा पीएम मोदी फिर से उत्तराखंड के दौरे पर आकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करेंगे। इधर, नैनीताल-यूएस नगर संसदीय सीट पर भाजपा का प्रचार अभियान ज़ोर पकड़ गया है, जबकि इस सीट पर कांग्रेस का प्रभावी प्रचार प्रसार देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि इस सीट में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है, लेकिन इस मुकाबले में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह चार जून को पता चल पाएगा। नैनीताल-यूएस नगर संसदीय सीट पर कांग्रेस आला कमान द्वारा सही प्रत्याशी का चयन ना करने का दावा राजनैतिक विश्लेषक कर रहे हैं।
भले ही गांधी परिवार से करीबी होने का फायदा प्रकाश जोशी को मिला हो, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। आरोप है कि ज़मीन से जुड़ाव नहीं होने के कारण प्रकाश जोशी की जनता में न पहचान है और ना ही पैठ। यहां पर उल्लेख कर दें कि हल्द्वानी विधानसभा का मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा कांग्रेस का मज़बूत गढ़ रहा है। इसकी एक बानगी बीते विधानसभा चुनाव में देखने को मिली है। यहां का वोटर निर्णायक भूमिका में रहता है, लेकिन पिछले काफी समय से देखने में आ रहा है कि अब कांग्रेस यहां की जनता से परहेज़ करने लगी है। यही कारण है कि कांग्रेस का कोई भी नेता क्षेत्र में प्रचार करने के लिए नहीं पहुंचा है। यहां पर इस बात भी उल्लेख करना ज़रूरी है, कि बनभूलपुरा हिसा के बाद क्षेत्र के कई नेता जेल में बंद हैं। यहां की जनता के साथ खड़ा नहीं होने के कारण भी लोगों में पार्टी के प्रति रोष देखने को मिल रहा है। ऐसे में वनभूलपुरा के वोटरों का रूझान क्या रहेगा यह भविष्य पर निर्भर है, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस ने यहां के लोगों की अनदेखी की है, उसका खामियाजा भी उसे भुगतना पड़ सकता है।