संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश महामंत्री खजान पांडेय ने कहा कि पार्टी आलाकमान को हरक सिंह रावत और उनके साथियों द्वारा 2016 में सरेआम की गई लोकतंत्र की हत्या को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कहा हरक सिंह रावत एक मौका परस्त और अविश्वसनीय नेता हैं, इनके घड़ियाली आंसुओं पर विश्वास नहीं किया जा सकता यदि हरक सिंह रावत को कांग्रेस की सदस्यता दी जाती है, तो पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी उनके नेताओं और प्रवक्ता गणों द्वारा कर्मकार बोर्ड में हुए भारी घपले घोटाले में हरक सिंह रावत पर दिए गए अपने बयानों और प्रतिक्रियाओं पर जनता को क्या सफाई देंगे।
पांडेय ने कहा यदि हरक सिंह रावत की वजह से एकाद सीटों पर कोई नुकसान होता है, भी है तो सहन किया जा सकता है, लेकिन उत्तराखंड की जनता के साथ किए गए धोखे और कांग्रेस पार्टी की पीठ में घोंपे गए छुरे के दर्द को नहीं बुलाया जा सकता। उन्होंने पार्टी हाईकमान तथा प्रदेश नेतृत्व से निवेदन किया है, कि अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें