- हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने लगाई सीएम से गुहार
हल्द्वानी। हल्द्वानी में कांग्रेसियों ने यहां की मूलभूत समस्याओं से मुखर होकर सीएम को एसडीएम के माध्यम से पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने राज्य की मूलभूत समस्याओं के समाधान की मांग की है। समस्याओं के समाधान न होने की स्थिति में व्यापक जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है। सीएम को भेजे पत्र में कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश मेें बिजली, पानी और सड़क के मामले संतोषजनक नहीं हैं। एक तरफ राज्य को ऊर्जा प्रदेश का दर्जा प्राप्त है लेकिन विद्युत कटौती से आम जनमानस त्रस्त है। यहां के लोगों को बिजली संकट से दो चार होना पड़ रहा है। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को भी जिम्मेदार ठहराया है।
साथ ही विद्युत कटौती से पीने के पानी की किल्लत से आमजन का जीवन दूभर हो गया है। वहीं राज्य के खराब सड़कों के कारण पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हेा रहा है। सड़कों में हो रहे गड्ढों के कारण कई परिवारों ने अपनों को असमय खोया है। कांग्रेस ने जनमानस की मूलभूत समस्याओं बिजली, पानी और सड़क पर संज्ञान लेकर समस्याओं के समाधान की मांग की है। साथ ही चेताया है कि उनकी मांगों का समाधान न होने पर आन्दोलन किया जायेगा। इस दौरान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी राहुल छिम्वाल, एड. गोबिन्द सिंह बिष्ट, अध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश व नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्या, सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल रहे।