हल्द्वानी। हालिया उपद्रव और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिशों के खिलाफ कांग्रेस ने आज कड़ा रुख अपनाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि शहर का माहौल बिगाड़ने वाले सभी अराजक तत्वों को चिन्हित कर तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उपद्रवियों ने न केवल हल्द्वानी की सामाजिक समरसता को ठेस पहुँचाई, बल्कि शमा होटल सहित कई स्थानों पर तोड़फोड़ कर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हल्द्वानी हमेशा भाईचारे और सौहार्द का केंद्र रहा है, लेकिन हालिया घटनाओं ने लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा किया है। ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया कि यदि ऐसे तत्वों पर तुरंत और सख्ती से कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में इस तरह की घटनाएँ दोबारा होने का खतरा बना रहेगा।
नेताओं ने शहर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने और अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग भी रखी। प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से कहा कि सीसीटीवी फुटेज, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और उपलब्ध सभी साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष एवं प्रभावी जांच सुनिश्चित की जाए। साथ ही सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं को रोकने के लिए भी सक्रिय निगरानी की जरूरत बताई गई। एसएसपी को सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस ने भरोसा जताया कि पुलिस प्रशासन शांति और कानून-व्यवस्था की बहाली के लिए त्वरित एवं कठोर कदम उठाएगा। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल के अध्यक्ष राहुल छिम्वाल, विधायक सुमित ह्यदेश, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।







