संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। बनभूलपुरा संघर्ष समिति संयोजक उवैस राजा ने उनके हल्द्वानी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष द्वारा निष्कासन किये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि बिना तहकीकात किए मेरा निष्कासन किया गया है, मैं कभी कांग्रेस का सदस्य नही रहा, मेरा निष्कासन कर दिया। जब में कांग्रेस का सदस्य ही नही तो निष्कासन कैसा।
उवैस ने कहा कि हल्द्वानी कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष को ज्ञात होना चाहिए कि कांग्रेस में निष्कासन का अधिकार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का होता है। इससे पता चलता है कि महानगर अध्यक्ष कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काम कर रहे है और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के अधिकारों का हनन कर रहे हैं। इससे तो स्वयं उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही बनती है। उन्होंने कहा कि वे विधिक राय लेकर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष के खिलाफ विधिक कार्यवाही करेंगे। उन्होंने कहा कि वे हमेशा से बनभूलपुरा क्षेत्र की समस्याओं, मालिकाना हक व रेलवे की लड़ाई लड़ते आए है और आगे भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संघर्षरत रहेंगे।
राजा ने कहा कि हल्द्वानी कांग्रेस ने हमेशा से बनभूलपुरा क्षेत्र के साथ भेद भाव व गुमराह करने का काम किया है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी की जीत में हमेशा से बनभूलपुरा क्षेत्र की भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि यदि महानगर अध्यक्ष सच में कांग्रेस के हितैषी हैं और जरा भी नैतिकता व हिम्मत है, तो वाईरल आडियो जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भद्दी गालियों से नवाजा है और गंदी आवाजे निकाली गई हैं की जांच कराकर संज्ञान लें।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें