हल्द्वानी। कांग्रेस नेता ललित जोशी ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों पर कड़ा रोष जताते हुए इसे मानवाधिकारों के लिए गंभीर खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सरकार का यह प्राथमिक दायित्व होता है कि वह अल्पसंख्यकों के अधिकारों और उनके हितों की रक्षा सुनिश्चित करे। जोशी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह बांग्लादेश में हो रहे इन अत्याचारों को गंभीरता से लेते हुए ठोस और प्रभावी कदम उठाए।
उन्होंने 1971 के ऐतिहासिक घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कदम उठाकर सेना की मदद से एक मजबूत कार्रवाई की थी। जोशी ने कहा कि वर्तमान सरकार को भी उसी तरह की दृढ़ता दिखानी चाहिए और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत कदम उठाने चाहिए।