हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मंगलवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को एक ज्ञापन देकर डाक मतदाताओ की सूचियां उनके प्रत्याशियों को उपलब्ध न कराने का आरोप लगाया।
प्रदेश कांग्रेस के संगठन महासचिव एवं वरिष्ठ प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि सीईओ को प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की ओर से यह ज्ञापन दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि राज्य विधानसभा चुनाव 2022 की प्रक्रिया सम्पन्न होने के उपरान्त, कांग्रेस द्वारा अपने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों से सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों को डाक मतदाताओं (सर्विस मतदाता, सेवारत सैन्य मतदाता, निर्वाचन ड्यूटी में लगे कर्मियों, दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं अशक्तजनों) की मतदाता सूचियां उपलब्ध नहीं कराई गई हैं।
गोदियाल की ओर से ज्ञापन में लिखा गया है कि चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों को सभी प्रकार की अंतिम प्रकाशित मतदाता सूचियां आवश्यक रूप से उपलब्ध कराना निर्वाचन आयोग का दायित्व है। ऐसा न करना, निर्वाचन के नियमों के विरूद्ध है, अपितु अत्यंत गम्भीर मामला है तथा इससे निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता पर भी प्रश्नचिह्न लगता है।
उन्होंने सीईओ से मांग की कि यदि उपरोक्त सभी प्रकार के मतदाताओं की सूचियां आवश्यक रूप से सभी कांग्रेस प्रत्याशियों को उपलब्ध नहीं कराई गई है, तो उन्हें सूचियां उपलब्ध कराते हुए इन वर्गों के लिए मतगणना से पूर्व पुनः मतदान की तिथि निर्धारित की जाय। साथ ही, इस सम्बन्ध में जिला निर्वाचन अधिकारियों से आख्या प्राप्त कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
इसके अलावा, एक अन्य पत्र के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोदियाल ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ध्यान रूस एवं यूक्रेन के बीच जंग जैसे हालात के मद्देनजर यूक्रेन में फंसे प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लोगों की घर वापसी सुनिश्चित करवाये जाने की मांग की है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें