हल्द्वानी। शनिवार को आयुक्त दीपक रावत ने कैम्प कार्यालय में जनसुनवाई कर कई वर्षों से लंबित भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, सड़कों और ब्याजखोरी जैसी शिकायतों का निपटारा किया। कई लोगों ने भूमि विवाद और धनराशि वापस मिलने पर आयुक्त का आभार जताया। जनसुनवाई में आयुक्त ने ब्याज पर पैसा देने को कानूनी अपराध बताते हुए कहा कि केवल लाइसेंसधारी साहूकार ही इस कार्य को कर सकते हैं। उन्होंने ब्लैंक चेक लेने की प्रथा को अनुचित ठहराते हुए चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसा करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।
जनसुनवाई में हल्द्वानी निवासी ममता ने चन्द्रभान से ब्याज पर 24 हजार रुपए लिए थे, जिसके एवज में चन्द्रभान ने दो ब्लैंक चेक ले लिए थे। ममता ने धनराशि वापस कर दी थी, लेकिन चन्द्रभान ने 56 हजार की मांग की। आयुक्त ने हस्तक्षेप कर ममता को ब्लैंक चेक वापस दिलवाए और चन्द्रभान को भविष्य में ब्याजखोरी से दूर रहने की चेतावनी दी। रामपुर रोड वृंदावन विहार कॉलोनी के निवासियों ने कॉलोनी में बने बड़े गोदामों और भारी ट्रकों के आवागमन से उत्पन्न दुर्घटना की संभावनाओं की शिकायत की। आयुक्त ने उपजिलाधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

फड़ और ठेला व्यवसायियों ने रोजगार बंद होने की शिकायत की, जिस पर आयुक्त ने कहा कि मादक पदार्थ न बेचने का निर्देश दिया और जांच के बाद ही कार्यवाही का आश्वासन दिया। जनसुनवाई में गीता देवी ने जमीन खरीदी पर रजिस्ट्री न होने की शिकायत की। आयुक्त ने दोनों पक्षों को साक्ष्यों के साथ अगली जनसुनवाई में उपस्थित होने के निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त ने अधिकतर शिकायतों का मौके पर समाधान किया और शेष मामलों के लिए दोनों पक्षों को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा।






