- जनसुनवाई: आयुक्त दीपक रावत ने मौके पर सुलझाई शिकायतें, पारिवारिक और भूमि विवादों का निस्तारण
हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में मंगलवार को आयुक्त और मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत ने जनसुनवाई के दौरान दर्जनों शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया। जनसुनवाई में अधिकतर मामले भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, सड़क निर्माण और लोन संबंधी समस्याओं से जुड़े हुए थे। आयुक्त ने आरटीओ, उपजिलाधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवर स्पीड और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमित रात्रि चेकिंग अभियान चलाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर वह स्वयं इन अभियानों की निगरानी करेंगे। हल्द्वानी निवासी तेजपाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने भवन निर्माण के लिए पिरामल फाइनेंस से 6.84 लाख रुपये का लोन लिया था, जिसकी मासिक किस्त 6,700 रुपये तय हुई थी। अब तक 6.97 लाख रुपये जमा करने के बावजूद कंपनी ने 7 लाख रुपये का बकाया दिखाया। पिरामल फाइनेंस ने इसे आरबीआई की बढ़ी दरों और आठ किस्तों के बकाया का परिणाम बताया। आयुक्त ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद एकमुश्त निपटारे के निर्देश दिए।
भीमताल निवासी चंदन सिंह ने शिकायत की कि उनकी खरीदी हुई भूमि का खाता संख्या बदल दिया गया है। आयुक्त ने दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या का समाधान कराया। वहीं, रामनगर के कमल किशोर ने बताया कि उन्होंने अक्टूबर 2024 में 11 लाख 31 हजार रुपये में दो एकड़ भूमि खरीदी थी, लेकिन अभी तक रजिस्ट्री नहीं हुई। इस पर आयुक्त ने उपजिलाधिकारी रामनगर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। रेखा देवी, निवासी काठगोदाम, ने अपने पैतृक भवन के बंटवारे में स्थान दिलाने की मांग की, जबकि गौलापार की हेमा डसीला ने जमीनी विवाद और रामनगर के हरिपाल ने भूमि पर कब्जा दिलाने की शिकायत की। आयुक्त ने इन मामलों का भी तत्काल समाधान सुनिश्चित किया। जनसुनवाई में आयुक्त ने अधिकतर शिकायतों को मौके पर निपटाने का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।






