हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित हिल डिपो का शुक्रवार को निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री सचिव और कमिश्नर दीपक रावत ने बसों की मरम्मत, स्टॉक, और श्रमिकों की उपस्थिति से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि कई श्रमिक काम से अनुपस्थित थे, जिस पर उन्होंने तत्काल बायोमैट्रिक हाजिरी व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान, कमिश्नर रावत ने सबसे पहले उपस्थिति पंजिका और बसों की आवाजाही का रिकॉर्ड चेक किया। त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए उन्होंने समय पर बसों की सेवा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके बाद स्टॉक रूम में जाकर, उन्होंने रजिस्टर में दर्ज माल की रैंडम जांच की। अलग-अलग रजिस्टर पाए जाने पर उन्होंने इसे एक ऑनलाइन प्रणाली में बदलने की सलाह दी।
मरम्मत में लगे श्रमिकों की उपस्थिति की जांच करते हुए, कमिश्नर ने पाया कि कई श्रमिक अनुपस्थित थे। इस पर उन्होंने रोडवेज की आरएम पूजा जोशी को सख्त लहजे में तुरंत बायोमैट्रिक हाजिरी लागू करने का निर्देश दिया, खासतौर पर यह देखते हुए कि डिपो में नेटवर्क से संबंधित कोई समस्या नहीं है। इसके साथ ही, उन्होंने दिसंबर 2025 तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए और हिल डिपो के नैनीताल रोपवे के ओरिजिन प्वाइंट होने के कारण निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस वर्ष 2 फरवरी को इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। 67 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट के तहत 72 बसों और 200 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा, लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कार्यशाला, तथा दो मंजिला कार्यालय भवन का निर्माण प्रस्तावित है। निरीक्षण के दौरान एसई मृदुला, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार भी उपस्थित रहे।