हल्द्वानी। मुख्यमंत्री सचिव/कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और कई मामलों का तुरंत समाधान किया। जनसुनवाई में आयी एक प्रमुख शिकायत में चंद्रा देवी, जो नाईका स्टोर हल्द्वानी में काम करती थीं, ने बताया कि उन्हें कंपनी द्वारा दो महीने का वेतन नहीं दिया गया था। इस पर आयुक्त ने संबंधित कंपनी को तुरंत निर्देश दिए, और मौके पर ही उनके रुके हुए 20,000 रुपये उनके खाते में जमा कराए गए। शिकायतकर्ता ने इस पर संतोष जताते हुए आयुक्त का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान अशोक चन्द्र लोहनी नामक शिकायतकर्ता ने वीजा फ्रॉड का मामला सामने रखा, जिसमें गुरजिंदर निवासी हल्द्वानी पर मास्को भेजने के लिए 1.80 लाख रुपये लेकर वीजा न देने का आरोप लगाया गया था।
आयुक्त ने गुरजिंदर को एक सप्ताह के भीतर यह राशि शिकायतकर्ता को लौटाने का आदेश दिया। साथ ही, पुलिस विभाग को वीजा फ्रॉड जैसे मामलों पर सख्त नजर रखते हुए ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में भूमि विवाद, अतिक्रमण, पारिवारिक झगड़ों और भूखंड से धनराशि दिलाने से संबंधित शिकायतें भी आयीं, जिनका समाधान आयुक्त ने मौके पर ही किया। उन्होंने संबंधित पक्षों से वार्ता कर पूरी जानकारी ली और निस्तारण के लिए एक निश्चित तिथि तय की। आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि जनसुनवाई में शिकायतकर्ताओं को अपनी पूरी जानकारी और दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना चाहिए, ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान हो सके।