हल्द्वानी। हरीपुरा फुटकुआ में परीक्षण स्टेशन (फिटनेस सेंटर) पर आयुक्त दीपक रावत ने छापेमारी की। फिटनेस सेंटर में छापे की भनक लगते ही दलाल रफूचक्कर हो गए। उन्होंने मेन गेट के प्रवेश द्वार से स्टाफ, वाहन का फिटनेस कराने वाहन स्वामी और वाहन चालक को ही प्रवेश के निर्देश दिए। साथ ही दलालों के खिलाफ एफआईआर की चेतावनी दी। आयुक्त ने वाहन फिटनेस करने आये वाहन स्वामियों से संदिग्ध व्यक्ति द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली करने पर आरटीओ को फिटनेस सेंटर के नियमित चैकिंग के निर्देश दिये। उन्होंने सीसीटीवी कैमरा तथा भ्रष्टाचार मुक्त कार्यालय (1064) के साईन बोर्ड भी लगाने के निर्देश दिये।
साथ ही फिटनेस सेंटर लगे बोर्ड में फिटनेस में ली जाने वाली धनराशि अंकित करने और दलालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। फिटनेस सेंटर के पास अवैध रूप से फोटो स्टेट के 10 रूपये लिए जाने पर उन्होंने तीन लोगों की धनराशि शुल्क वापस कराई और फिलिंग स्टेशन के कार्यालय में कामर्शियल फोटो स्टेट सेंटर खोलने के लिए पूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने और अग्नि शमन अधिकारी को अग्नि शमन यंत्रों के भी जांच के निर्देश दिये। आयुक्त को कार्यालय में दलाली की शिकायत मिलने पर उन्होंने फिटनेस सेंटर के मैनेजर अनुज को फटकार लगाकर भविष्य में शिकायत आने पर एफआईआर की चेतावनी दी।
वहीं कुछ ट्रान्सपोर्टरों द्वारा धनराशि देने पर वाहन बिना फिटनेस के पास हो जाने की शिकायत पर आयुक्त ने आरटीओ संदीप सैनी को नियमित चैकिंग के निर्देश दिये। आयुक्त ने सीसीटीवी कैमरे के एक माह के डाटा का अवलोकन कर फिटनेस सेंटर मे आने जाने वालो का ब्यौरा, कर्मचारियों से मुलाकात का अवलोकन कर सम्बन्धित संदिग्ध व्यक्ति एवं कर्मचारियों को कार्यालय में तलब करने के निर्देश दिये। उन्होंने वाहन का फिटनेस चैकिंग सिस्टम का भी जायजा लिया। इस दौरान आरटीओ संदीप सैनी के साथ ही परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।