हल्द्वानी। कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने सोमवार को उपजिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकारी कार्यलय में छापेमारी की। कमिश्नर की छापेमारी से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान कमिश्नर रावत ने कार्यलयों के उपस्थिति रजिस्टर चेक किए।
आयुक्त दीपक रावत ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में बनी पार्किंग व्यवस्था को भी परखा। परिसर में गंदगी मिलने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की। आयुक्त रावत ने एसडीएम कार्यालय में आये फरियादियों की समस्याएं भी सुनी और उन्हें दूर किया।