हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय में आयुक्त एवं सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत ने जनता दरबार आयोजित कर भूमि विवाद, पारिवारिक समस्याओं, अतिक्रमण और संपर्क मार्ग जैसे मामलों की सुनवाई की। जनता दरबार में आए अधिकांश मामलों को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। गांधीनगर निवासी दिव्यांग पिंटू सागर ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने सितंबर 2023 में केके एंटरप्राइजेज से ई-रिक्शा खरीदा था, जिसे फरवरी 2024 में मरम्मत के लिए दिया गया। मरम्मत के दौरान एंटरप्राइजेज ने रिक्शा किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। यह रिक्शा पिंटू सागर और उनके परिवार की आय का मुख्य स्रोत था। आयुक्त ने मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों को बुलाया। एंटरप्राइजेज ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए मौके पर ही नया ई-रिक्शा पिंटू सागर को सौंपा। पिंटू सागर और उनके परिवार ने आयुक्त का आभार व्यक्त किया।
राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के प्राचार्य ने शिकायत की कि लगभग 69.77 लाख रुपये की लागत से एनपीसीसीएल द्वारा किए गए निर्माण कार्य के बावजूद पहली बारिश में ही छत से पानी टपकने लगा। आयुक्त दीपक रावत ने कार्यदाई संस्था को एक महीने के भीतर छत की मरम्मत के निर्देश दिए। साथ ही, छत की गुणवत्ता जांचने के लिए दो दिन तक पानी भरकर परीक्षण करने को कहा। ज्ञानेश्वर कॉलोनी, देवलचौड़ के निवासियों ने अपनी कॉलोनी के आवागमन के लिए 12 फीट चौड़े रास्ते की मांग की, जो रजिस्ट्री में दर्ज है। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। जनता दरबार में आयुक्त ने कहा कि जनहित से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।






