हल्द्वानी। जिला विकास प्राधिकरण जिले में हो रहे अवैध निर्माणों पर लगातार कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को विकास प्राधिकरण ने स्वीकृत मानचित्र के अतिरिक्त निर्माण पर दो निर्माणों को सील करने की कार्यवाही की।
संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने बताया कि हीरानगर के रहने वाले विशाल मनचंदा द्वारा स्वीकृति मानचित्र के अतिरिक्त एक तल का निर्माण करने पर व्यावसायिक निर्माण को सील बंद करने की कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा दीप चंद्र उपाध्याय द्वारा अवासीय मानचित्र स्वीकृत करा कर 5 दुकानों के निर्माण किये जाने के कारण चालान किये जाने के उपरांत सील बंद किया गया।






