संवाददाता- अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। हमारे समाज में नशा इन दिनों काफी उरूज पर है, समाज मे नशा इस तरह फैल रहा हैं जैसे हमारे घर मे दीमक। नशा हमारे समाज को अंदर से खोखला कर रहा है और नशे में ज़्यादातर हमारे समाज की युवा पीढ़ी व बच्चे लिप्त हैं।
नशे को रोकने के लिए हमारे समाज के काफी बुद्धिजीवी, समाजसेवी व धर्मगुरुओं द्वारा अपने-अपने स्तर से समाज से नशा खत्म करने के लिए वर्तमान समय में तत्पर हैं। नशे को खत्म करने के लिए समय-समय पर सभी के द्वारा अपने स्तर से गोष्ठियों, बैठकों व नशा मुक्ति अभियान चलाया जाता है।
इसी कड़ी मुस्लिम बहुल्य क्षेत्र बनभूलपुरा के गफूर बस्ती क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन विगत दिवस 9 अक्टूबर शनिवार को किया गया। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी, ख़्वाजा मस्जिद इमाम मौलाना सलीम मिस्बाही, पुलिस उप निरीक्षक संजय बोरा, स्थानीय पार्षद लईक कुरैशी, जन सहयोग सेवा समिति अध्यक्ष सलीम सैफी, क्षेत्र के गणमान्य लोग व सड़को की तादाद में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
वही वरिष्ठ समाजसेवी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के द्वारा कहा गया कि ज़्यादातर नशे का उपयोग चुनावी वर्ष में होता हैं, जिसमे ज़्यादातर राजनीतिक पार्टी अपना चुनावी फायदा उठाने के लिए सूखे व गीले नशे का उपयोग करती हैं। उन्होंने कहा मैने विगत विधानसभा चुनाव दिवंगत नेत्री डॉक्टर इंदिरा हृदयेश व मेयर सुमित हृदयेश इस शर्त पर ही लड़ाया था कि वह बनभूलपुरा में एक बूंद व तिनका भी नशे का बनभूलपुरा में नही बाटेंगे। लेकिन इसके बाद भी कुछ और राजनेताओं ने अपने चुनावी फायदे के लिए बनभूलपुरा में सूखा व गिला नशा बंटवाया।
साथ ही उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की हैं कि वर्तमान समय में चुनावी दौर शरू हो गया है, जिसमे कुछ लोगों सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे बीच मे गलत फैमली फैलाने की कोशिश करेंगे, जिसपर हमे कोई भी ध्यान नहीं देना है, बल्कि हम सबको आपस में मिलजुल कर रहना हैं।
इधर ख़्वाजा मस्जिद इमाम मोलाना सलीम मिस्बाही ने कहा कि नशा इस्लाम में तो हराम हैं, लेकिन कोई भी धर्म नशे की पेरवि नहीं करता है। अफ़सोस की बात है, कि आज हमारा माअशरा जिस रफ़्तार से नशे की तरफ़ बड़ रहा है। इसके नताइज बहुत ख़राब होने वाले है।
उन्होंने कहा नशा करने वाले जितने क़सूरवार है, उससे कही ज़्यादा नशे के कारोबारी वे उसको बढ़ावा देने वाले है।एसे लोगों के ख़िलाफ सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिये और प्रशासन को भी इनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्यवाही करना चाहिये। साथ ही जनता को भी प्रशासन का पूर्ण समर्थन करने के साथ-साथ नशे के कारोबारियों का समाजिक बहिष्कार करना चाहिये।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें