देहरादून। जिले में मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के बाद प्रशासन ने कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को 28 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश दिया है। भारत मौसम विभाग और एनडीएमए के पूर्वानुमान के अनुसार, जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जिससे शीतलहर का प्रभाव बढ़ सकता है।

इस परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने बच्चों की सुरक्षा और शीतलहर से बचाव के मद्देनजर यह फैसला लिया। जिला शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत लिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।