देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में परिवहन विभाग के अन्तर्गत कनिष्ठ सहायक के पद पर उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से चयनित 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
सचिव परिवहन अरविन्द सिंह ह्यांकी ने कहा कि कनिष्ठ सहायक के 39 और सहायक लेखाकार के 17 पदों पर चयन प्रक्रिया गतिमान है। परिवहन विभाग के अन्तर्गत सीधी भर्ती के विभिन्न पदो के लिए 147 पदों का अधियाचन आयोग के लिए भेजा गया है। वहां अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी एवं परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।