- अनधिकृत गैरहाजिरी पर सरकार का कड़ा संदेश, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय दायित्वों के प्रति लापरवाही पर सख़्त रुख अपनाते हुए लंबे समय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रही एक होम्योपैथिक चिकित्सक की सेवा समाप्त करने को मंजूरी दे दी है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य सेवाओं में अनुशासन और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार का कड़ा संदेश मानी जा रही है। देहरादून जनपद के अंतर्गत राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय चकराता में तैनात चिकित्सक डॉ. उमंग शर्मा लगभग दो वर्षों से बिना किसी सूचना के अपने कार्यस्थल से अनुपस्थित पाई गई थीं।
विभाग की ओर से उन्हें बार-बार ड्यूटी पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उनके विरुद्ध मूल नियम 18(3) के अंतर्गत सेवा समाप्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए अंतिम रूप से सेवा समाप्ति को अनुमोदन प्रदान कर दिया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि जनहित से जुड़े विभागों में अनुशासनहीनता और कर्तव्यों की अनदेखी किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी।







