थराली। चमोली जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थलीय निरीक्षण किया और प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने कुलसारी राहत शिविरों में जाकर आपदा पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और मौके पर ही पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकानों एवं मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की तत्कालिक सहायता राशि के चेक प्रदान किए। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और राहत एवं बचाव कार्यों में किसी प्रकार की कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और विभागीय अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत व रेस्टोरेशन कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुलसारी राहत शिविर का निरीक्षण करते हुए प्रभावितों से मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली और

अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि राहत शिविरों में ठहरने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़क मार्ग सुचारू कर दिए गए हैं, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति बहाल करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है और राहत शिविरों में प्रभावितों को भोजन, चिकित्सा और ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रभावितों का पुनर्वास जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए और राहत कार्यों में कोई देरी न हो।














