देहरादून/पौड़ी। पौड़ी जनपद के रिखणीखाल ब्लॉक स्थित वड्डाखाल क्षेत्र में बिजली लाइन पर कार्य करते समय संविदा लाइनमैन की करंट लगने से मौत के मामले को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। घटना के तत्काल बाद विधायक महंत दलीप सिंह रावत की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके तहत उपखंड अधिकारी चंद्रमोहन, अवर अभियंता शुभम कुमार और अधिशासी अभियंता विनीत कुमार सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कार्यस्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी विभागों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत कार्यों के दौरान सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और फील्ड में काम कर रहे कर्मियों को सभी आवश्यक सुरक्षात्मक संसाधन समय से उपलब्ध कराए जाएं।
सीएम धामी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को जनहित को सर्वोपरि रखते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) के वरिष्ठ अधिकारियों से भी इस संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया है। उन्होंने पूछा है कि विभाग के पास वर्तमान में कितने सुरक्षा उपकरण उपलब्ध हैं, और क्या वे उपकरण फील्ड कर्मचारियों तक सही तरीके से पहुंच भी पा रहे हैं या नहीं। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि राज्य के हर कर्मचारी की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को क्षम्य नहीं माना जाएगा।