लालकुआं। जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों पर कार्रवाई करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी. पंत के निर्देशानुसार विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ॐ कार क्लिनिक, पंत डेंटल क्लिनिक, मुना लाल बहेरी वाले, आरोग्य लैब, डॉ. राजा राम फिजियोथेरेपी सेंटर (लालकुआं) और डॉ. चंद्रा क्लीनिक (हल्दूचौड़) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ॐ कार क्लिनिक, पंत डेंटल क्लिनिक और मुना लाल बहेरी वाले क्लीनिक के पास आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध न होने के कारण प्रत्येक पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और तत्काल प्रभाव से इन क्लीनिकों को बंद कर दिया गया।

डॉ. चंद्रा क्लिनिक, हल्दूचौड़ को 10 हजार रुपये का चालान जारी किया गया, जबकि डॉ. राजा राम फिजियोथेरेपी सेंटर और आरोग्य लैब (लालकुआं) को स्वच्छता व्यवस्था सुधारने की चेतावनी दी गई। सभी क्लीनिकों को तीन दिनों के भीतर आवश्यक दस्तावेज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इस निरीक्षण अभियान में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रा पंत, चिकित्सा अधिकारी डॉ. लव पांडे और आयुर्वेदिक विभाग से डॉ. योगेंद्र सिंह शामिल रहे।स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों और अस्पतालों पर आगे भी सख्त निगरानी रखी जाएगी और अनियमितताएं पाए जाने पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।






