हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी में कांग्रेस ने अपना दमखम दिखा दिया। मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने नामांकन के अंतिम दिन हजारों समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भव्य जुलूस निकालकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। स्वराज आश्रम से लेकर नामांकन स्थल तक का रास्ता ढोल-नगाड़ों और जयकारों से गूंज उठा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह और एकजुटता ने चुनावी माहौल को पूरी तरह गर्मा दिया है। नामांकन जुलूस में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, कांग्रेस प्रवक्ता दीपक बलूटिया और अन्य प्रमुख नेता शामिल हुए। इस दौरान पार्टी के शीर्ष नेताओं ने जनता के समक्ष भाजपा पर तीखे हमले बोले। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा, “पिछले दस वर्षों में भाजपा के मेयर ने केवल जनता को छलने का काम किया है। अब जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस के प्रत्याशी ललित जोशी को भारी बहुमत से विजयी बनाएगी।”
मेयर पद के प्रत्याशी ललित जोशी ने भी चुनावी बिगुल फूंकते हुए आत्मविश्वास भरे अंदाज में कहा, “जनता का जो समर्थन मुझे मिल रहा है, वह इस बात का प्रमाण है कि हल्द्वानी में कांग्रेस की जीत तय है। मैं भाजपा प्रत्याशी गजराज बिष्ट के खिलाफ महाविद्यालय की जीत को फिर से दोहराऊंगा।” पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि भाजपा शासन में नगर निगम की बदहाल स्थिति, सड़कों की दुर्दशा और पानी-बिजली जैसी समस्याओं से त्रस्त जनता अब बदलाव के लिए तैयार है। कांग्रेस को मिल रहा जनसमर्थन इस बात का संकेत है कि इस बार हल्द्वानी में कांग्रेस के नेतृत्व में नया अध्याय लिखा जाएगा। कांग्रेस ने न केवल कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया है, बल्कि हल्द्वानी की चुनावी जंग में एक नई दिशा तय कर दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा इसका क्या जवाब देती है और नगर निगम का चुनावी रण किसके पक्ष में झुकता है।