हल्द्वानी। नगर आयुक्त परितोष वर्मा और कोतवाली पुलिस के नेतृत्व में आज शहर में अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। बस अड्डे से लेकर सदर बाजार, मीरा बाजार, बर्तन बाजार, पटेल चौक और भौरों चौक तक चले इस अभियान में अवैध रूप से सड़क व सार्वजनिक स्थानों पर फैलाए गए सामान को हटाया गया, जिससे यातायात और पैदल आवाजाही में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
अभियान के दौरान नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन ट्रॉली अतिक्रमण सामग्री जब्त की, जबकि नियमों का उल्लंघन करने वाले पांच व्यापारियों के खिलाफ कुल 11 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे और नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।






