नैनीताल। नैनीताल के सूखाताल स्थित जल संस्थान में क्लोरीन गैस के सिलेंडर से रिसाव की घटना से हड़कंप मच गया। इस गंभीर स्थिति की जानकारी मिलते ही एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ सहित कई टीमों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी क्राइम/यातायात हरबंस सिंह, सीओ भवाली सुमित पांडेय, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल हरपाल सिंह, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग और प्रशासन की टीमों ने तत्परता से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सुरक्षा की दृष्टि से आस-पास के 25-30 घरों को तुरंत खाली करा दिया गया।
बता दें कि आपदा कंट्रोल रूम, नैनीताल से सूचना मिलते ही SDRF की टीम इंस्पेक्टर राजेश जोशी के नेतृत्व में सीबीआरएन किट और अन्य रेस्क्यू उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि सूखाताल पंप हाउस में रखे गए क्लोरीन गैस सिलेंडर से नोजल के पास से गैस का रिसाव हो रहा था। संयुक्त प्रयासों से, स्थानीय प्रशासन और बचाव टीमों ने स्थिति को काबू में कर लिया और रिसाव को बंद कर दिया गया। प्रभावित क्षेत्र से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया और सिलेंडर को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज कर दिया गया। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और बिनसर सेंचुरी की टीम के संयुक्त प्रयासों से स्थिति नियंत्रण में आई।
वही प्रशासन और बचाव टीमों की तत्परता और तेजी से कार्रवाई करने के कारण स्थिति को जल्दी से नियंत्रण में लाया जा सका। राहत और बचाव कार्य के पूर्ण होते ही स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली। इस पूरी घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, जो कि प्रशासन की कुशलता का प्रमाण है।