हल्द्वानी। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बीते दिन झील से मिले किशोर के शव के मामले में सोमवार को नया मोड़ सामने आया है। मृतक के पिता ने उसके पांच दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना मुक्तेश्वर पुलिस को दी तहरीर में मृतक के पिता प्रताप सिंह जीना ने कहा कि गत 19 अगस्त को उनके पुत्र चिन्मय जीना को उसके दोस्त दिग्विजय कार्की ने फोन करके हाईडिल गेट स्थित रेस्टोरेंट में बुलाया, जिसपर चिन्मय दिग्विजय कार्की के पास उससे मिलने के लिए चला गया।
मृतक के पिता ने कहा कि उन्होंने 19 अगस्त को लगातार शाम तक अपने पुत्र को फ़ोन किया, लेक़िन फोन नही उठा और बाद में फ़ोन बंद हो गया। उन्होंने बताया कि शाम लगभग सात बजे पुलिस ने फ़ोन करके उनके पुत्र के बारे में उन्हें जानकारी दी। इधर मृतक के पिता ने पांच किशोरों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर थाना मुक्तेश्वर में मामला दर्ज कर लिया गया है, तथा जांच की जा रही हैं।
गौरतलब है कि भीमताल के चांफी गांव से सटे परी ताल में शनिवार को डूबे हल्द्वानी निवासी चिन्मय जीना का शव सोमवार को बरामद कर लिया गया था। बता दें कि इस ताल से शव को खोजे जाने में एसडीआरएफ को कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।