देहरादून। देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 3 वर्षीय बालक की ट्रैक्टर से गिरने के कारण मृत्यु हो गई। यह घटना 21 अगस्त 2024 की रात को घटी, जब सुभारती हॉस्पिटल से पुलिस को बच्चे की मौत का डेथ मेमो प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक, दीपक (3 वर्ष), पुत्र गिरीश, निवासी झाझरा, अपने पड़ोसी के ट्रैक्टर पर सवार था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। परिजन उसे तुरंत सुभारती हॉस्पिटल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है। पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए तहरीर मिलने का इंतजार किया है।









