देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में फर्जी दस्तावेज़ों के ज़रिए सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए जिलाधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए हैं कि गलत तरीके से बने राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, आयुष्मान कार्ड व अन्य सरकारी दस्तावेज़ों की गहन जांच कर अपात्र व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए जिलों में सत्यापन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है और कार्यवाही के पहले परिणाम भी सामने आने लगे हैं। अब तक जिलाधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई के तहत पौड़ी जिले में 961, बागेश्वर में 5307 और देहरादून जिले में 3332 अपात्र राशन कार्डों को निरस्त किया गया है।
यह अभियान राज्यव्यापी स्तर पर चलाया जा रहा है, जिससे न सिर्फ अपात्र लाभार्थियों की पहचान हो रही है, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ केवल उन्हीं तक पहुंच सकेगा जो इसके वास्तविक पात्र हैं। मुख्यमंत्री धामी ने दोहराया कि इस प्रकार की सख्ती न केवल सरकारी संसाधनों की बर्बादी रोकने के लिए आवश्यक है, बल्कि यह ईमानदार नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए भी अहम कदम है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड और आयुष्मान कार्ड का सत्यापन अभियान पूरी सघनता और पारदर्शिता के साथ चलाया जाए। साथ ही, इन फर्जी कार्डों के निर्माण में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।





