हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी से गुरुवार को शुरू होने वाली हेली सेवा का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल माध्यम के शुभारंभ किया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों हल्द्वानी के गौलापार में हेली सेवा का ट्रायल हुआ था। फिलहाल हेली सेवा हल्द्वानी के पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चंपावत के लिए शुरू की जा रही थीं
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़ में हल्द्वानी, उत्तराखंड समेत देश देशांतर की खबरों को स्थान दिया जाता है। साथ ही राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और जन सरोकारों की घटनाओं पर भी फोकस किया जाता है। "ना काहू से दोस्ती ना काहू से बैर" वाले सिद्धांत को अपनाते हुए निष्पक्ष खबरों को स्थान देने का प्रयास जारी रहता है।