- चारधाम यात्रा की तैयारियों से लेकर पेयजल, सड़क मरम्मत और वनाग्नि नियंत्रण तक सभी पहलुओं पर विशेष सतर्कता के निर्देश
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर जनसेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और राज्यभर में जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर व्यापक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जनपद में पब्लिक सर्विस डिलीवरी को बेहतर बनाया जाए, गड्ढा मुक्त सड़कें 15 दिन के भीतर सुनिश्चित हों और पेयजल आपूर्ति व वन अग्नि नियंत्रण जैसे विषयों पर तत्काल और प्रभावी कार्यवाही की जाए।मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा को लेकर सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने, कंट्रोल रूम की सक्रियता, सुगम ट्रैफिक व्यवस्था और श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने अतिक्रमण के खिलाफ नियमित अभियान, खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग, नालों की सफाई, रिवर ड्रेजिंग और जन शिकायतों के निस्तारण के लिए जनता दरबार, तहसील दिवस और बहुउद्देशीय शिविरों के आयोजन को भी अनिवार्य बताया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वन अग्नि की घटनाओं पर रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखा जाए और जिलाधिकारी अपने स्तर पर स्थलीय निरीक्षण कर सभी तैयारियों को सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त, एक ही स्थान पर तीन वर्ष से अधिक समय से कार्यरत कर्मचारियों के तत्काल तबादले, पेयजल संकट से निपटने के लिए टैंकरों की व्यवस्था और विद्युत आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के लिए पूर्व तैयारी के भी निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए प्रभावी प्रचार-प्रसार और पारदर्शिता जरूरी है। बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।