- मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा जिले के मार्चुला में हुए दर्दनाक बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जाए। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने और हताहत होने की खबर है, जिसके चलते मुख्यमंत्री ने हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिलाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन के साथ SDRF की टीम तेजी से रेस्क्यू अभियान चला रही है, और गंभीर रूप से घायलों को आवश्यकता पड़ने पर एयरलिफ्ट कर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन, कुमाऊं मंडल के आयुक्त, और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर बातचीत कर घटना की पूरी जानकारी ली है।
उन्होंने राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए, और SDRF के साथ NDRF की टीमों को भी घटनास्थल पर भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए हैं और कुमाऊं मंडल के आयुक्त को निर्देशित किया है कि मामले की गहनता से जांच की जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा और पौड़ी के संबंधित क्षेत्र के ARTO प्रवर्तन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं कि राहत और बचाव कार्य में कोई कमी न रहे, ताकि घायलों को शीघ्र उपचार मिल सके और हादसे की जांच जल्द पूरी हो।