देहरादून। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिरंगा फहराकर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया और स्वतंत्रता की गौरवगाथा दर्शाने वाली फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट सेवाओं और विशिष्ट कार्यों के लिए पुलिस, फायर सेवा कर्मियों एवं खिलाड़ियों को पदक और सम्मान प्रदान किए गए। अपर पुलिस महानिदेशक अजय प्रकाश अंशुमान को राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक से नवाजा गया, जबकि कई अधिकारियों, कर्मचारियों और खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक और विशेष सम्मान प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में वीर बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए उत्तरकाशी सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आई प्राकृतिक आपदाओं में प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आपदा प्रबंधन और पुनर्वास कार्यों में सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा किए गए साहसिक और समर्पित कार्यों की सराहना की।

मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के विकास की दिशा में 6 महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए शिक्षा, पेयजल, सैनिक कल्याण, उच्च शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में नए कदम उठाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि विकसित उत्तराखंड के मंत्र के साथ राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी जैसे बुनियादी क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार कर रही है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड धार्मिक पर्यटन, वेलनेस टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म, फिल्म शूटिंग और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में देश में तेजी से उभर रहा है। उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू और डेढ़ वर्ष में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं के क्रियान्वयन को राज्य की उपलब्धि बताया। साथ ही, खेलों के क्षेत्र में “ग्रीन गेम्स” थीम पर आयोजित राष्ट्रीय खेलों में 103 पदक जीतने और स्पोर्ट्स लीगेसी प्लान के तहत 23 खेल अकादमियों की स्थापना की घोषणा को खेलों में नई क्रांति का संकेत बताया।

उन्होंने बताया कि किसानों के लिए बिना ब्याज ऋण, फार्म मशीनरी बैंक योजना, नई कृषि नीतियां, और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पर्यटन नीति राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगी। मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता, धर्मांतरण रोधी कानून को सख्त बनाने, अतिक्रमण हटाने और ‘ऑपरेशन कालनेमि’ जैसे कड़े कदमों को राज्य की सांस्कृतिक व सामाजिक सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, एसएसपी अजय सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और नागरिक उपस्थित रहे।














