- जिलाधिकारी ने पूर्व आदेश में किया संशोधन, 28 की जगह 27 अक्टूबर को बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय
रुद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने छठ पूजा के स्थानीय अवकाश की तिथि में संशोधन करते हुए नया आदेश जारी किया है। पूर्व आदेश में 28 अक्टूबर 2025 को घोषित अवकाश को संशोधित कर अब 27 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को छठ पूजा का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। आदेश के अनुसार यह अवकाश जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों में लागू रहेगा, हालांकि कोषागार, उप-कोषागार एवं बैंक इस अवकाश से प्रभावित नहीं होंगे।

जिलाधिकारी ने यह संशोधन मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट ऑर्डर्स (संशोधित) 1981 संस्करण के पैरा-247 के प्रावधानों के अंतर्गत किया है। इस निर्णय के बाद जनपद में 27 अक्टूबर को सभी शासकीय कार्यालयों में छठ पूजा का अवकाश रहेगा, जबकि 28 अक्टूबर को सामान्य कार्यदिवस रहेगा।









