हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में रिलायंस स्मार्ट स्टोर्स में कैमिस्ट के काउंटर खुलने से नाराज रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन और होलसेल केमिस्ट एसोसिएशन ने शुक्रवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का एलान किया है।
आज यहां एक होटल में दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं दून उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन नागलिया और कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह ऐलान किया। उन्होंने बताया कि पहले ही ऑनलाइन व्यापार की वजह से नुकसान हो रहा है। अब देहरादून में रिलायंस स्मार्ट स्टोर के अंदर ही केमिस्ट की दुकान भी खोल दी गई है। साथ ही वहां अनैतिक रूप से डिस्काउंट दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर ऐसा ही चला तो हमारी दुकान ही बंद होने की नौबत आ जाएगी।
अग्रवाल एवं नागलिया ने संयुक्त रूप से कल सभी कैमिस्ट दुकानें बन्द रहने पर पूर्ण समर्थन देने के साथ स्पष्ट किया कि बन्द को सफल बनाने के लिये व्यापार मंडल की समस्त इकाइयों से सहयोग मांगा गया है तथा बन्द को सफल बनाने के लिये सह समन्वयक पीयूष मौर्य को जिम्मेदारी दी गई है।
मौर्य ने कहा कि कैमिस्ट शॉप बन्द का आह्वान बेहद शांत तरीके से सफल बनाया जाएगा। इसके लिए पूरे शहर को छह जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में पांच से सात जिम्मेदार लोगों की ड्यूटी लगाई गई है, जो अपने-अपने जोन के सभी केमिस्ट की दुकानें बन्द कराएंगे। उन्होंने बताया कि इसके साथ एक टास्क फोर्स भी बनाई गई है, जो किसी भी तरह के विवाद को सुलझाने का कार्य करेगी। साथ ही सिद्धार्थ सेंट्रल कांवली रोड़ से एक सामुहिक जुलूस निकालकर, कैमिस्ट व्यापारी अपना विरोध दर्ज कराने बल्लीवाला स्थित रिलाइंस स्मार्ट स्टोर पर जाकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए एक टीम जीएमएस रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल और दून उद्योग व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष आशीष नागरथ के नेतृत्व में बनाई गई है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
👉 व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
👉 यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें