देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मद्देनज़र प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बड़ा फैसला लिया है। गढ़वाल मंडल आयुक्त एवं चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के अध्यक्ष विनय शंकर पांडेय द्वारा जारी आदेश के अनुसार चारधाम यात्रा और हेमकुण्ट साहिब यात्रा को 1 सितम्बर से 5 सितम्बर तक अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है।

मौसम विज्ञान विभाग, हाईड्रोमेट डिविजन, नई दिल्ली की रिपोर्ट के आधार पर राज्य के चमोली, चम्पावत, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर भारी वर्षा, जलभराव और बाढ़ की आशंका जताई गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में बोल्डर गिरने, भूस्खलन, सड़कों के बाधित होने और नदियों के जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को आदेशित किया है कि संबंधित थानों, चौकियों और पुलिस चेक पोस्टों के माध्यम से इस आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि यात्रियों की सुरक्षा में कोई चूक न हो।








