हल्द्वानी। प्रादेशिक सेना भर्ती के लिए उमड़ी भीड़ के कारण उत्पन्न अव्यवस्था का जिम्मेदार परिवहन विभाग की लापरवाही को ठहराया जा रहा है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी द्वारा 12 से 27 नवंबर तक टनकपुर और हल्द्वानी से पिथौरागढ़ के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था के लिए परिवहन निगम के महाप्रबंधक को पत्र भेजा गया था, लेकिन समय पर बसों की व्यवस्था नहीं हो सकी।पिथौरागढ़ डीएम ने पत्र में स्पष्ट किया था कि उत्तराखंड, यूपी और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पिथौरागढ़ सेना भर्ती में शामिल होने पहुंचेंगे। पिथौरागढ़ में मौजूदा बसें इस भीड़ को संभालने में सक्षम नहीं हैं।
पत्र के साथ-साथ मेल और फोन पर भी महाप्रबंधक (प्रशासन) अनिल सिंह गर्ज्याल को सूचना दी गई। अनिल सिंह ने इसे महाप्रबंधक (संचालन) पवन मेहरा को भेज दिया। पवन मेहरा ने मंगलवार शाम अन्य डिपो को हल्द्वानी और टनकपुर में बसें उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया। हालांकि, डीएम पिथौरागढ़ का पत्र मंडलीय कार्यालय तक मंगलवार दोपहर बाद पहुंचा। यह पत्र किस स्तर पर रुका, इसका अब तक कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है। इस लापरवाही के कारण भर्ती में शामिल होने आए युवाओं को आवागमन में असुविधा हुई और कानून व्यवस्था पर भी खतरा उत्पन्न हो गया।