हल्द्वानी। सड़क किनारे अनियोजित रूप से पार्किंग करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू हो गया है। नगर निगम, जिला प्रशासन और आरटीओ सहित पुलिस विभाग ने नैनीताल रोड में संयुक्त अभियान चलाते हुए सड़क किनारे पार्किंग किए जाने वाहनों का चालान किया।
इस दौरान नैनीताल रोड में सड़क किनारे और ठंडी सड़क पर रोड में अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई गई। साथ ही नये पार्किंग स्थल की भी संभावनाएं तलाशी। टीम में एमएनए विषाल मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई और एआरटीओ रश्मि भट्ट शामिल रही।