हल्द्वानी। परिवहन विभाग ने मंगलवार को सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की। विभागीय टीम ने हल्द्वानी, कालाढूंगी, नैनीताल और बरेली मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच की, जिसमें 112 वाहनों के चालान किए गए और छह वाहनों को सीज कर दिया गया। सीज किए गए वाहनों में तीन बसें, दो ऑटो और एक ई-रिक्शा शामिल है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) जितेंद्र सांगवान, परिवहन कर अधिकारी अनुभा आर्य, अपराजिता पांडे, परिवहन निरीक्षक नंदन रावत, रामचंद्र पवार और गिरीश कांडपाल के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान बस, ट्रक, टैक्सी, मैक्सी, ई-रिक्शा, ऑटो, मोटरसाइकिल और कारों की फिटनेस, परमिट, टैक्स, हेलमेट, ओवरलोडिंग, यांत्रिक स्थिति, परमिट शर्तों का पालन, चालकों के यूनिफॉर्म, सीट बेल्ट और ओवरस्पीड जैसी स्थितियों की जांच की गई।

संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अजय गुप्ता के साथ संयुक्त चेकिंग में तीन बसों को सीज करने के साथ तीन वाहनों की फिटनेस निलंबित की गई। वहीं, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) रिशु तिवारी ने रामनगर क्षेत्र में 22 वाहनों के चालान किए। अभियान में परिवहन सहायक निरीक्षक अनिल कार्की, अरविंद, चंदन ढैला और मोहम्मद दानिश भी शामिल रहे। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ. गुरदेव सिंह ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।






