हल्द्वानी। शहर के किदवई नगर में स्थित ख्वाजा मस्जिद में रमजान की 25वीं शब में नमाज़-ए-तरावीह में कुरआन मुकम्मल हुआ। इस मौके पर मस्जिद में जश्न-ए-कुरान मनाया गया। मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद दानिश तहसीनी ने लोगो को रमजान का महत्व बताया, और कई मज़हबी बातो पर रोशनी डाली। तरावीह में कुरआन पढ़ने वाले इमाम मौलाना दानिश और कुरआन समहत करने वाले कारी इरफान को सम्मानित किया गया।

शहर इमाम हल्द्वानी


इमाम ख़्वाजा मस्जिद
इस मौके पर मस्जिद के मोअज़्ज़ीन हाफ़िज़ नासिर को भी सम्मानित किया गया। मस्जिद की कमेटी ने तरावीह की नमाज पढ़ने वाले प्रत्येक रोजेदार को रमजान की पुरखूलूस मुबारकबाद देते हुए तबर्रुक तकसीम किया। जश्न-ए-कुरआन के मौके मस्जिद को लाइटों से सजाया गया। इस मौके पर शहर इमाम मौलाना आज़म कादरी सहित शहर की कई मस्जिदों के इमाम और ओलेमा आदि मौजूद रहे।