
हल्द्वानी। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रचंड जीत और जम्मू-कश्मीर में बेहतर प्रदर्शन के चलते कुमाऊं संभाग कार्यालय में आज एक विशेष जश्न का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, राज्य स्तरीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट, और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। मुखानी स्थित कुमाऊं संभाग कार्यालय में आयोजित इस समारोह में सांसद अजय भट्ट और सुरेश भट्ट ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हरियाणा में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया।
सांसद अजय भट्ट ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। नेताओ ने कहा, “हरियाणा की जनता ने एक बार फिर बीजेपी पर विश्वास जताया है। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणाम है।” उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है, जो दर्शाता है कि जनता बीजेपी की नीतियों को पसंद कर रही है। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, चंदन बिष्ट, प्रताप रैकवाल, किशोर जोशी, संदीप कुकसाल, भुवन आर्य, प्रतिभा जोशी, और अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस अवसर का जश्न मनाते हुए मिठाई वितरित की और भविष्य के लिए पार्टी की सफलता की कामना की।