संवाददाता-अरक़म सिद्दीकी
हल्द्वानी एक्सप्रेस न्यूज़/हल्द्वानी। भारत रत्न पंडित गोविन्दबल्लभ पंत का 134वां जन्म दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। तिकोनियां स्थित पंत पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मेयर डा0 जोगेेन्दर पाल सिह रौतेला, गोपाल रावत ने पंत के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये।
अपने सम्बोधन मे मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला एवं डीके पंत ने भारत रत्न पंडित गोविन्दबल्लभ पंत के जीवन परिचय को बताते हुए कहा कि पं0 पंत जी महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को देश की जनशक्ति में आत्मिक ऊर्जा का स्रोत मानते थे।
पं0 गोविन्द बल्लभ पंत जी आज भी प्रशासकों के आदर्श हैं, हमें पं0 पंत जी के आदर्शों, को अपनाते हुये हमारा राष्ट्र, समाज की सेवा के लिए तत्पर रहना होगा। यही उनके प्रति सच्ची श्रद्वांजलि है।
पंडित पंत जी की उपलब्धियां देश व प्रदेश के चारोे दिशाओं प्रदर्शित होती थी। हमें उनके आदर्शो को अपने जीवन मे अपनाते हुये हम अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकते है।
कार्यक्रम में समिति के संयोजक रेनू जोशी, हुकम सिह कुंवर, भूवन चन्द्र जोशी, हेमन्त बगडवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, दीपक बलुटिया, इन्द्रर सिह बिष्ट, लता कुंजवाल, जुगल किशोर पेटशाली के अलावा नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, सहायक नगर आयुक्त बिजेन्द्र चौहान एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए –
व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें
हमारे इस नंबर 7351098124 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें